हर रिश्ता विश्वास और भरोसे की डोर से बंधा होता है। जिस दिन आपके पार्टनर का भरोसा आपसे टूटता है, उसी दिन रिश्ता भी टूट जाता है। अक्सर देखा जाता है कि लंबे समय से चल रहे रिश्तों में भी बहुत छोटी-छोटी बातों को लेकर नाराजगी शुरू होती है और अचानक रिश्ता खत्म होने की स्टेज पर पहुंच जाता है। कई ऐसी बातें हैं, जो आजकल ज्यादातर रिश्तों में दरार डालने का काम कर रही हैं। आइए आपको बताते हैं वो 5 बातें, जिनके कारण हमारे समय के ज्यादातर रिश्ते टूट रहे हैं।
रिश्ते को लेकर गंभीर न होना
आज ज्यादातर रिश्तों के टूटने की एक बड़ी वजह यह है कि लड़के-लड़कियां उम्र भर एक दूसरे का साथ निभाने के लिए नहीं, बल्कि कुछ समय के लिए रिश्ते में आते हैं। इस तरह के ज्यादातर मामलों (हमेशा नहीं) में लड़के रिश्ते को लेकर कम संजीदा होते हैं जबकि लड़कियां जहां रिश्ते को लेकर अक्सर (हमेशा नहीं) बहुत भावुक होती हैं। समस्या यहीं से शुरु हो जाती है जब लड़कियां शादी के बारे में सोचना शुरु कर देती हैं और वे आपसे भी यही उम्मीद करती हैं लेकिन आपकी तरफ से ‘मैं अभी शादी के लिए तैयार नहीं’ का जवाब आने के बाद रिश्ता टूट की कगार पर पहुंचने लगता है और वो आपको छोड़ देती है। कई मामलों में ऐसा भी होता है कि लड़के रिश्ते को अंजाम तक पहुंचाना चाहते हैं और शादी के लिए तैयार होते हैं मगर लड़कियां मना कर देती हैं।
बात-बात पर टोकना
इस बात का हमेशा ध्यान रखें की हर कोई अपनी स्वतत्रंता चाहता है और रोक-टोक एक हद तक ही अच्छी लगती है। अक्सर लडके अपनी पार्टनर के आउटफिट को लेकर टोकते हैं या फिर उनके दोस्तों के लिए कुछ अपशब्द कहते हैं तो यह बातें लड़कियों को पसंद नहीं आती। अगर आपकी आदत है अपनी गर्लफ्रेड को हर बात में टोकने की तो बेहतर होगा उसे सुधार लें।
प्राइवेसी की कमी
लडकियां कभी नहीं चाहती कि उनके दोस्तों को ऐसा लगे कि वह अपना हर काम अपने बॉयफ्रेंड की पसंद से करती हैं, या कुछ भी करने से पहले उन्हें बताती हैं। यह बात आपको समझनी चाहिए कि हर घंटे गर्लफ्रेडं को फोन करने से शायद उनके साथ वालों को लगे की आप उन पर विश्वास नहीं करतें हैं। यह बात हो सकता है आपकी गर्लफ्रेडं को भी बुरी लगे और वह आपको छोड दें।
बातों को छिपाना
जब आप किसी रिश्ते में आते हैं तो उसमें एक दूसरे के प्रति विश्वास होना बहुत जरूरी है। आपको अपने साथी पर इतना भरोसा तो रखना ही चाहिए कि आप उससे अपनी बातें शेयर कर सकें। अगर आप हर बात उससे छिपाएंगे तो इस रिश्ते का क्या मतलब है। आपकी यह आदत धीरे-धीरे आप दोनों को बहुत दूर कर देगी। इसलिए समय रहते संभल जाएं तो अच्छा है।
सिक्योर फील न करना
हर लड़की को अच्छा लगता है कि उसका बॉयफ्रेंड उसका खयाल रखे। उसकी हर छोटी-बड़ी जरूरत को समझे लेकिन जब पुरुषों की तरफ से उन्हें ऐसी फीलिंग नहीं मिलती है या उन्हें आपके अंदर वो परवाह दिखायी नहीं देती है जो पहले दिखती थी तो वे इस खयाल से कि कहीं आप उन्हें ना छोड़ दें इससे पहले वे आपको छोड़ना बेहतर समझती हैं।