Thursday, November 21, 2024
hi Hindi

घर पर ही ये 5 Business शुरू करें और अपनी आय बढ़ाए

by Divyansh Raghuwanshi
587 views

कोई भी Business शुरू करने से पहले हम यही सोचते हैं क्या Business करें, कैसे Business करें, क्या इनकम होगी कौन से Business से फायदा होगा, कौन से Business से नुकसान होगा। Business की शुरुआत करने से पहले हमें Business की इतनी समझ नहीं होती हालांकि Business में शुरुआत करने से पहले हमारे मन मे आइडियाज और इन्वेस्टमेंट को लेकर मन मे विचार आते रहते हैं। 

हम आपको कुछ बिज़नेस आईडिया देते हैं जिससे आप घर बैठे Business करके बहुत पैसा कमा सकते हैं।

मोमबत्ती का व्यापार

Candle trading

Candle trading

मोमबत्ती की डिमांड हमेशा रहती है, लोग दिवाली तथा अनेक त्योहारों, जन्मदिन और सालगिरह आदि में मोमबत्ती का इस्तेमाल करते हैं। 20-30000 रुपए मे आप अपने Business को शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको कुछ जरूरी सामान जैसे कि – धागा, मोम और और पिघलाने के लिए कुछ सामान आदि की जरूरत पड़ेगी। आप बहुत कम पैसों मे अपना बड़ा Business शुरू कर सकते हैं।

अचार का Business

Pickle Business

Pickle Business

अचार भारत में लोकप्रिय खाद्य पदार्थों में से एक माना जाता हैं। खाने में अचार लोग बहुत पसंद करते हैं‌ तथा हर भारतीय घरों में अचार खाना बहुत लोकप्रिय माना जाता है। इस प्रकार, यदि आप छोटा Business शुरू करना चाहते है तो आप इस Business को कर सकते है। भारतीय बाजार के अलावा, भारतीय अचार को विदेशों में भी इसका बहुत प्रयोग किया जाता है। यह महिलाओं के लिए बहुत अच्छा Business है, अगर आप पैसा कमाना चाहती है तो ये Business कर सकती हों।

 कोन का Business

 गर्मियों में लोग अक्सर ठंडी चीजें खाना पसंद करते हैं और बच्चे गर्मियों भी गर्मियों में ठंडा खाना बहुत अधिक खाते हैं। आज ये Business सबसे लोकप्रिय डेसर्ट में से एक माना जाता है। बढ़ती खपत के कारण इसकी भी मांग भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। इसलिए, यदि आप कुछ शुरू करना चाहते हैं, तो यह एक अच्छा Business आइडिया है। इसे शुरू करने के लिए लगभग दो लाख रुपये की पूंजी लगाकर घर पर या किसी छोटी जगह में अपना काम शुरू कर सकते है। यह भी बहुत अच्छा Business है। इसमें बहुत फायदा है।

Business करें कम लागत पर

अगर आप छोटे पैमाने पर Business करना चाहते है तो इस प्रकार का Business कर सकते हैं। अगरबत्ती का Business स्टार्ट करने के लिए बाजार से चंदन, चमेली, गुलाब, चंपा आदि सुगंध वाले बांस की छड़ें और आवश्यक तेल होना आपके पास जरूरी है। कुछ छड़ तेल के साथ लेपित होती है और कुछ छड़ सूखी लें।। 50,000 रुपये तक की लागत के साथ आप लोग इस प्रोडक्ट को बनाने वाली मशीनों का उपयोग थोक उत्पादन के लिए करके अपना Business बढ़ा सकते है।

Business करे मीठे प्रोडक्ट का

Business of sweet product

Business of sweet product

भारत मे लोग मीठा खाना लोग बहुत पसंद करते है। आपको इस Business शुरू करने के लिए  एक प्रोडक्टिंग लाइन की आवश्यकता होती है। कच्चे माल और पैकेजिंग को खरीदने के लिए इसमें 40000-80000 तक की लागत आती है। हालांकि, यदि आप कुछ अलग प्रकार का Business शुरू करना चाहते हैं तो आपको ज्यादा लागत लगानी होगी। अधिक से अधिक चार से पांच लाख रुपए की लागत पर लेकिन बाद मे बहुत फायदा होगा और आज कल मीठे प्रोडक्ट की डिमांड ज्यादा है तो आपके लिए ये Business बहुत मददगार साबित होगा।

Share Market: ये 3 कंपनियां देंगी आपको शेयर बाजार से अच्छी कमाई का मौका

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment