Saturday, January 11, 2025
hi Hindi

एक्शन से भरपूर, रजनी पर भारी पड़ रहा अक्षय का लुक

by Yogita Chauhan
245 views

अक्षय कुमार और रंजनीकांत स्टारर फिल्म 2.0 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसे हिंदी और तमिल भाषा में जारी किया गया है. ये फिल्म अपने बड़े बजट और वीएफएक्स के कारण लंबे समय से चर्चा में हैं. अक्षय कुमार इसमें विलेन के रूप में नजर आएंगे. रजनीकांत भी अहम रोल में हैं.

500 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म एक्शन से भरपूर नजर आ रही है. मगर एक्शन का अंदाज जरा अलग है. फिल्म में लड़ाई काफी अधुनिक तरीके से दिखाई गई है. इसके एक्शन काफी खतरनाक नजर आ रहे हैं. अक्षय का लुक खतरनाक है और फिल्म में उनकी अपीयरेंस डरावनी है.

तकरीबन 500 करोड़ रुपये के बजट से बन रही यह फिल्म वीएफएक्स से लबरेज होगी. यह कई मामलों में भारत की सबसे एडवांस फिल्म है. इसके अलावा यह भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म भी होगी.

बता दें कि 2.0 रजनीकांत की फिल्म एंथरिन का ही सीक्वल है. पिछली फिल्म में भी रजनीकांत ने रोबोट का किरदार निभाया था. हालांकि इस बार उन्हें काफी मॉर्डन और एडवांस लुक दिया जाएगा.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment