Wednesday, April 16, 2025
hi Hindi

सावधानीपूर्वक दें बच्चों के सवालों का जवाब

by Nayla Hashmi
563 views

जैसा कि हम जानते हैं कि चाइल्ड काउंसलिंग यानि कि बच्चों की परवरिश करना अपने आप में एक मुश्किल काम है। बच्चों की परवरिश का मतलब सिर्फ़ यह नहीं होता कि आपको उन्हें एक अच्छा इंसान बनाना है बल्कि आपको उनके ज़रिए अपनी भी एक पहचान समाज में बनानी होती है। यदि बात हमारे समाज की करें तो ज़्यादातर यही देखा जाता है कि माँ बाप की परवरिश अच्छी है या बुरी इस बात को बच्चों की पर्सनालिटी को सोशल नोर्म्स की कसौटी पर रखकर जज किया जाता है।

happy family

इस बात को हम ग़लत भी नहीं कह सकते हैं। हालाँकि कोई भी माँ बाप ये नहीं चाहते हैं कि उनके बच्चे की परवरिश अच्छी ना हो! सबकी यही कोशिश रहती है कि उनके बच्चे बेहतर परवरिश पाकर एक अच्छा इंसान बनकर दिखाएँ और इसके लिए वे काफ़ी प्रयास भी करते हैं।

ख़ैर इस बात को छोड़ दें क्योंकि आज हम बच्चों से संबंधित एक बेहद महत्वपूर्ण और नाज़ुक मामले को डिस्कस करने वाले हैं।जी हाँ, आज हम बात करेंगे कि जब बच्चे आपसे कुछ सामान्य लेकिन मुश्किल सवाल पूछते हैं तो उनके किस तरह जवाब देने चाहिए?

तो आइए देखते हैं बच्चों के कुछ मासूम मगर मुश्किल सवाल जो आपको दुविधा में डाल देते हैं और साथ साथ हम इस चीज़ पर भी चर्चा करेंगे कि आपको कितनी सावधानी से इस स्थिति से निपटना चाहिए।

  • मैं कहाँ से आया हूँ 

download 2

बच्चों के द्वारा पूछा जाने वाला सबसे मुश्किल सवाल यही है कि मैं कहाँ से आया हूँ? यक़ीनन यह सवाल सुनकर माँ बाप अक्सर चक्कर खा जाते हैं कि उन्हें क्या जवाब देना चाहिए। ज़्यादातर मामलों में यह देखा गया है कि माँ बाप बच्चों से कहते हैं कि उन्हें एक फ़रिश्ता टोकरी में डालकर उनकी छत पर या उनके दरवाज़े पर रखकर गया था।

71255402 baby girl outdoors portrait sunny green summer background portrait of beautiful angel girl playing o

हम ये नहीं कह रहे हैं कि माँ बाप के द्वारा दिया गया इस सवाल का जवाब ग़लत है। यह बच्चे की उम्र पर निर्भर करता है। यदि आपका बच्चा बहुत छोटा है और आपसे इस तरह का सवाल करता है तो आप एक बार कह सकते हैं कि हाँ वह फ़रिश्ते की टोकरी में ही आया था लेकिन यदि आपका बच्चा किशोरावस्था में प्रवेश कर रहा है तो ऐसे में आपको इस सवाल का जवाब बेहद सावधानी से देना होता है।

15mag maternity image9 facebookJumbo v2

हो सके तो आप उसे बताएँ कि एक बायोलॉजिकल प्रॉसेस से गुज़रने के बाद वह इस दुनिया में आ पाया है।अगर आप उसे उस बायलॉजिकल प्रॉसेस के थोड़े बहुत हिंट भी दे सकते हैं तो भी सही रहेगा।

  • मैं मम्मी पापा के पास क्यों नहीं सो सकता

child

अगर हम ये कहें कि जब बच्चा थोड़ा बड़ा हो जाता है तो ऐसे में माँ बाप उसे घर के किसी अन्य सदस्य के पास सुलाने की कोशिश करते हैं। इसके कई कारण हो सकते हैं लेकिन ज़ाहिर सी बात है कि बच्चा उन कारणों से बिलकुल अनजान हैं!

One more hug fb

अगर आप का बड़ा होता बच्चा इस स्थिति से गुज़र रहा है और कभी यह सवाल कर बैठता है तो आप उसे इस तरह समझा सकते हैं कि दादा दादी को या जिसके पास बच्चा सो रहा हो उसे, बच्चे की बेहद ज़रूरत है। जिस तरह आप दोनों बच्चे को बेहद प्यार करते हैं ठीक उसी तरह वे भी बच्चे को बेहद चाहते हैं। इसका एक फ़ायदा यह भी होगा कि बच्चा भविष्य में घर के सदस्यों से एक मज़बूत बॉन्डिंग करने में सफल होगा।

  • क्या रात में भूत आएगा 

portcarlingtrueghoststories littlegirl

अगर आप अपने बच्चों को भूत का डर दिखाते हैं तो हम पहली फ़ुरसत में आपको यही सलाह देना चाहेंगे कि इस तरह बच्चों को डराना बिलकुल बंद कर दें। चलें अब बात करते हैं कि आप अपने बच्चों को भूतों का डर नहीं दिखाते हैं! इसका मतलब है कि आप नहीं चाहते हैं कि आपका बच्चा भूतों पर यक़ीन करें लेकिन क्या होता है जब आपका बच्चा आपसे पूछ बैठता है कि क्या रात में भूत आएगा? यक़ीनन आप उस वक़्त चौक जाएंगे लेकिन आपको ख़ुद को जल्दी संभालना होगा।

1 q8Ro26mXvOkgtKp3mQdvsw

अगर आप अपने बच्चे के द्वारा इस तरह के सवाल का सामना करते हैं तो उसे एकदम आराम से समझाएँ कि भूत प्रेतों का अस्तित्व किसी भी दृष्टि से इस पृथ्वी पर संभव नहीं है। आप अपने बच्चे को यह कहकर मना सकते हैं कि इंसान का दिमाग़ सबसे ज़्यादा शक्तिशाली होता है और हम दिमाग़ के अनुसार ही चीज़ों को देखते और समझते हैं। इसका एक फ़ायदा यह होगा कि आपका बच्चा सकारात्मक चीज़ों को सोचना ज़्यादा चाहेगा ताकि उसे हर ओर सकारात्मकता का ही अनुभव हो सके।

stifle

इसके अलावा आपको बच्चों के द्वारा कई अन्य प्रश्नों का भी सामना करना पड़ सकता है। वैसे भी जब आप माँ बाप बनते हैं तो आप ख़ुद को इस ज़िम्मेदारी के लिए काफ़ी हद तक तैयार कर चुके होते हैं। बात जब बच्चों के प्रश्नों की आती है तो आप ख़ुद को इस तरह ज़्यादा बनाना चाहते हैं कि आप अपने बच्चों को ज़्यादा से ज़्यादा संतुष्ट कर सकें।

अगर आपको अपने बच्चों के द्वारा किसी अलग तरह के सवालों का सामना करना पड़ता है तो आप उन्हें हमारे साथ शेयर कर सकते हैं। कमेंट बॉक्स के ज़रिए हमें अपने अनुभवों के बारे में बताना न भूलें।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment