Wednesday, March 19, 2025
hi Hindi

‘मंजूर-ए-खुदा’ गाने में देखें कटरीना का दिलकश अंदाज…

by Pratibha Tripathi
317 views

आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख स्टारर फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की प्लेलिस्ट से एक नया गाना रिलीज हो गया है.

‘मंजूर-ए-खुदा’ नाम से आया ये गाना भी ‘सुरैया’ की तरह टीजर के तौर पर रिलीज किया गया है. यशराज फिम्स ने गाने के इंट्रोडक्शन में कहा है कि ये गाना एक्शन और एडवेंचर का मूड सेट करता है.

देखें गाना…

‘मंजूर-ए-खुदा’ गाने में उनके अंदाज की तुलना अजंता-एलोरा की गुफाओं की मूर्तियों से की जा रही है। इसमें कैटरीना ने स्पार्कल आउटफिट के साथ हैवी ज्वेलरी पहनी है. इसके साथ ही उन्होंने पैरों में आलता भी लगाया हुआ है.

गाने में एक तरफ कैटरीना की अदाएं काफी कातिलाना हैं तो दूसरी तरफ फातिमा सना शेख के जबर्दस्त एक्शन सीन हैं. गर्ल पावर के अलावा अमिताभ बच्चन और आमिर खान के फाइटिंग सीन रोमांच बढ़ाते हैं.

गाने का टीजर देखकर आपको इसके फुल वर्जन का इंतजार होगा. लेकिन वह आपको फिल्म की रिलीज के साथ ही सुनाई देगा और ये फिल्म आठ नवंबर को रिलीज होने वाली है.

बता दें कि ये फिल्म अपनी स्टार कास्ट के लुक्स की वजह से शुरुआत से चर्चा में रही है.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment