Tuesday, December 24, 2024
hi Hindi

तलाकशुदा को डेट करने से पहले जरूर पूछें ये 5 बातें, बाद में नहीं होंगे झगड़े

by Yogita Chauhan
214 views

शादी के बाद तलाक होना एक बहुत बड़ा सदमा होता है। अधिकतर दंपत्ति तलाके बाद तनाव का शिकार हो जाते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं तो तलाक के बाद खुद को एक मौका और देते हैं। इसी मौके को डेटिंग कहते हैं। तलाक के बाद जीवन में अकेलापन आ जाता है, ऐसे में डेटिंग का आइडिया आपकी जिंदगी में फिर से खुशहाली ला सकता है। तलाक के बाद डेटिंग एक अच्छा विकल्प है और आजकल लोग खूब अपना रहे हैं। कहते हैं पहली मुलाकात में आदमी के व्‍यक्तित्‍व की पहचान हो जाती है। ऐसे में पहली मुलाकात और भी खास हो जाती है जब आप डेट पर जा रहे हों। कुछ लोग इस दौरान नर्वस रहते हैं और ऐसे काम भी कर देते हैं जो नहीं करना चाहिए। अगर आप तलाक के बाद किसी के साथ पहली बार डेट पर जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं क्या हैं वो टिप्स—

 ये टिप्स अपनाएं

  • तलाक के बाद डेटिंग के दौरान अपने अतीत के बारे में सब कुछ साफ-साफ बताना बेहतर रहता है।
  • कभी-कभी नया रिश्ता बनाने के लिए पहली बार डेटिंग करना भी अच्छा है, इससे आपमें आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप अपनी मन की बात रखने में समर्थ होंगे।
  • तलाक के बाद किसी भी व्यक्ति के आगे अपना दुखड़ा नहीं रोना चाहिए।
  • अगर आपके पास बच्चे हैं तो, आपको बच्चों को ध्यान में रखकर ही कोई कदम उठाना चाहिए।
  • तलाक के बाद डेटिंग उसी व्यक्ति के साथ करनी चाहिए जिसके साथ दीर्घकालीन संबंध बनने की उम्मीद हो और आपके बच्चों को भावनात्मक सुरक्षा भी मिलें।
  • तलाक के बाद उस व्यक्ति के साथ डेट पर जाएं जो आपका सबसे अच्छा दोस्त है या फिर जो आपका शुभचिंतक है।
  • डेटिंग पर जाने से पहले अपने आप को मानसिक रूप से तैयार कर लें और नए रिश्ते में बंधने के लिए तैयार रहें।
  • डेटिंग पर जब भी जाएं अपने पूर्व संबंधों और पूर्व रिश्तों के बारे में ज्यादा देर तक बात करने से बचें।
  • आपकी बातें ऐसी हो कि आपका नया साथी बोर न हो और अपने साथी पर फोकस करने की कोशिश करें।
  • ध्यान रहें जो गलतियां आपके पूर्व रिश्ते में हुई हैं वे नए रिश्ते में न हो।
  • डेटिंग के दौरान अपने घर की परिस्थितियों और अपने मन की बात बता दें, संभव हो तो दूसरी-तीसरी मुलाकात में अपने बच्चों से भी अपने नए पार्टनर को मिलवाएं जिससे वे भी आपस में सब घुलमिल जाएं।
  • डेटिंग करने से पहले आप मन से शांत रहे और खुशी-खुशी डेट  पर जाए। किसी भी तरह की शंका मन में न पालें।

इन गलतियों को बिल्कुल न अपनाएं

पहली डेट पर शॉर्ट्स और खुले कपड़े पहनकर बिलकुल न जाएं। पहली डेट पर जब भी जाएं तो हमेशा अच्‍छे से फिट और स्‍मार्ट ड्रेस ही पहनें, ज्‍यादा सेक्‍सी ड्रेस को प्राथमिकता न दें। शॉर्ट्स कपड़े, सामने वाले को आपके बारे में गलत संदेश दे सकते है, क्‍योंकि कपड़े सोच बयां करते है न कि आपकी भावनाएं और पहली डेट पर आपकी भावनाओं से ज्‍यादा आपकी सोच का प्रदर्शन होता है।

तलाक के बाद पहली डेट के लिए किसी शांत जगह या रेस्‍टोरेंट को चुनें, जिससे कि आप दोनों कंफर्ट फील करें। पब्लिक प्‍लेस और भीड़-भाड़ वाले स्‍थान पर जाने से आप एक-दूसरे से अच्‍छे से बात नहीं पायेंगे। ऐसे में आप उन्‍हे शांत जगह ले जायें। शांत वातावरण में आप अपने दिल की बात आसानी से बोल सकते हैं।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment