पिछले साल PUBG के बैन हो जाने के कारण PUBG लवर्स को काफ़ी धक्का लगा था। बीता साल दोहरी मार का एक पैमाना रहा जहाँ एक ओर कोरोना ने अपने पैर पसारे तो वहीं दूसरी तरफ़ PUBG नामक मोबाइल गेम को बैन कर दिया गया। हालाँकि इस गेम के बैन हो जाने के कारण कुछ लोगों में उत्सव का माहौल रहा तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों को इसका सदमा लगा और वे खुलकर सामने आए तथा अपने जज़्बातों को सोशल मीडिया पर शेयर किया। ख़ैर इन पुरानी बातों को हटाते हैं और बात करते हैं ख़ुशख़बरी की जो PUBG लवर्स के लिए है। PUBG दोबारा आ रहा है! जी हाँ, सही सुना आपने।
दक्षिण कोरियाई गेम डेवलपर कम्पनी क्रॉफ्टन ने PUBG की वापसी का ऐलान कर दिया है। सिर्फ़ इतना ही नहीं बल्कि यह गेम एक नए नाम व वर्जन के साथ लॉन्च किया जाएगा जिसमें कई यूनीक और नए फ़ीचर देखने को मिलेंगे।
बात करें यदि कंपनी की तो कंपनी इस साल PUBG लवर्स को फिर से उनकी खुशियाँ लौटाने में जुट गई है और उसने PUBG के नए वर्ज़न बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया की लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। यह गेम मल्टी प्लेयर गेम रहेगा तथा इसमें पुराने फ़ीचर्स को नए तरीक़े से अपडेट करके लोगों के सामने पेश किया जाएगा। यह गेम केवल भारत में खेलने के लिए ही उपलब्ध रहेगा।
क्रॉफ़्टन नामक यह कंपनी ईस्पोर्ट्स इकोसिस्टम के पैमाने पर कार्यरत है। कम्पनी ईस्पोर्ट्स इकोसिस्टम को सहारा देने के लिए कुछ पार्टनर्स के साथ काम करेगी जिससे यह नियमित रूप से इन-गेम कंटेंट को लोगों तक पहुंचाएगी।
Samsung करेगा नए smartphones लॉंच, जानें डिटेल में।
वैसे तो PUBG गेम एक नए वर्ज़न के साथ लॉन्च होना यक़ीनन PUBG लवर्स के लिए किसी बड़े तोहफ़े से कम नहीं है लेकिन इसके साथ ही कंपनी उन्हें एक और तोहफ़ा प्रस्तुत कर रही है और वह है उनके डेटा की सिक्योरिटी। बीते दिनों वॉट्सऐप और फ़ेसबुक के कारण लोगों में काफ़ी संशय का माहौल रहा कि अब उनके डेटा की सिक्योरिटी की क्या गारंटी है! इसी बात को ध्यान में रखते हुए कम्पनी ने घोषणा की कि PUBG लवर्स को गेम खेलने के दौरान यह चिंता करने की आवश्यकता नहीं है कि उनके डेटा को ट्रैक तो नहीं किया जा रहा है। कंपनी ने कहा कि प्राइवेसी और डेटा सिक्युरिटी उनकी पहली प्राथमिकता है।
कंपनी ने यह सुनिश्चित किया कि वे हर स्टेज पर डेटा की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए अपने पार्टनर्स के साथ कार्य करेंगे तथा वे इस बात का पूरा ध्यान रखेंगे कि डेटा का कलेक्शन और स्टोरेज भारतीय प्लेयर्स के लिए क़ानून के अनुसार लागू की गई धाराओं की कसौटी पर खरा उतरे।
इसी के साथ आपको बताते चलें कि यह गेम फ़ौजी वेटल गेम के लिए एक चुनौती के तौर पर बाज़ार में उतरेगा। फ़ौजी वेटल गेम की लॉन्चिंग के समय अक्षय कुमार ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ की मुहिम को बढ़ावा दिया था। यह गेम लोगों ने पसंद भी किया लेकिन अब यह देखना है कि इन दो महत्वपूर्ण गेम्स के बीच में कैसी टक्कर होगी और कौन सा गेम लोगों की पहली पसंद बनेगा।