Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

आज नशा जिंदगी से बडा हाे गया

by SamacharHub
201 views

मंदिर-मस्जिद बंद कराकर ,
लटका विद्यालय पर ताला !
सरकारों को खूब भा रही ,
धन बरसाती मधुशाला !!

🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾

डिस्टेंसिंग की ऐसी तैसी ,
लाकडाउन को धो डाला !
भक्तों के व्याकुल हृदयों पर
रस बरसाती मधुशाला ।।

🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾

बन्द रहेंगे मंदिर मस्ज़िद ,
खुली रहेंगी मधुशाला।
ये कैसे महामारी है ,
सोच रहा ऊपरवाला।।

🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾

नशा मुक्त हो जाता भारत
तो कैसे चलती मधुशाला
व्यवसाय रुका है उन गरीबों का,
जो नोट की जपते थे माला।।

🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾

नहीं मिल रहा राशन पानी,
मगर मिलेगी मधुशाला।
भाड़ में जाए जनता बेचारी,
दर्द में है पीने वाला।।

🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾

आपत्ति नहीं जताओ कोई,
खुलने दो ये मधुशाला।
कोराना मुक्त होगा भारत,
जब ठेके पर चलेंगे त्रिशूल और भाला।।

🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾

मेरी विनती है तुम सब से,
गर जाए कोई मधुशाला।
वापिस ना आने दो उसको,
तुम बंद करो घर का ताला।।

🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾

दुनिया है बरबाद,
और इन्हे चाहिए मधुशाला।
घर में ही रह लो पागल लोगो,
ना बचा पाएगा वो रखवाला।।

🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾

मंदिर मस्जिद बंद पड़े हैं,
मगर खुलेंगी मधुशाला।
ये कैसे महामारी है,
सोच रहा ऊपर वाला।।

🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾

एक बाेतल शराब के लिए,
कतार मे जिंदगी लेकर खडा हाे गया,

🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾

माैत का डर ताे वहम था, आज नशा जिंदगी से बडा हाे गया

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment