Friday, November 22, 2024
hi Hindi

चाइना ने सीमा पर सैन्य अभ्यास कर भारत को दिए कड़े सन्देश

by
243 views

सिक्किम से लगी भारतीय सीमा पर पैदा हुए तनाव के माहौल में चीन तिब्बत के पर्वतीय इलाके में सैन्य अभ्यास कर रहा है| इस दौरान चीन की सेना ने हथियारों से असली कारतूस और गोले दागकर अभ्यास किया| आमतौर पर इस तरह का अभ्यास नकली या मामूली असर वाले गोला-बारूद से होता है| चीनी सेना के अनुसार यह अभ्यास पर्वतीय इलाकों में हमले की झमता के आकलन के लिए हो रहा है|
3

चीन ने भारत को चेतावनी देते हुए रविवार को कहा है कि यदि भारत सीमा से अपने सैनिकों को बापस नहीं बुलाता है तो उसे शर्मिंदगी झेलनी पढ़ सकती है| शिन्हुआ द्वारा जारी किये गये बयान में कहा है कि, ‘ भारत को मौजूदा विवाद को 2013-14 के लद्दाख विवाद जैसा नहीं सोचना चाहिए या फिर उससे तुलना नहीं करनी चाहिए, जो कि चीन, पाकिस्तान, और भारत के बीच दक्षिणपूर्ण कश्मीर में एक विवादित इलाका है| वहां पर कूटनीतिक प्रयासों की वजह से दोनों देशों के बीच सेना के टकराव का एक आसान हल निकल गया, लेकिन इस बार ये पूरी तरह से अलग मामला है|
2

सिक्किम सेक्टर के डोकलाम में भारतीय सेना ने चीनी को सड़क बनाने से रोक दिया है और बाकायदा तंबू लगाकर इलाके की निगरानी कर रही है| बौखलाए चीन ने तीखी बयानबाजी के बाद अब पांच हज़ार मीटर की ऊंचाई पर तिब्बत के पर्वतीय इलाके में सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है|

यह इलाका भौगोलिक रूप से विवादित इलाके जैसा ही है और माना जा रहा है कि इस अभ्यास का डोकलाम विवाद से सीधा सम्बन्ध है| चीन ने सरकारी टेलिविज़न के अनुसार चीनी सेना ने वहां पर 11 घंटे तक लगातार सैन्य अभ्यास किया, वह चीन की दो पर्वतीय ब्रिगेडों में से एक है| इस ब्रिगेड की आमतौर पर ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे पर तैनाती रहेती है और यह मोर्चे पर हमलावर भूमिका निभाने के लिए प्रशिक्षित है|

अनुज पाल

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment